चेहरे के अनुसार चश्मे का चयन
आजकल की दुनिया डिजिटल दुनिया बन गई है जिसमे सभी काम कम्प्यूटर के द्वारा किया जाता है जिससे आपकी आँखों पर बहुत जोर पड़ता है। जिसके कारण आपकी आंखे बहुत कमजोर हो जाती है जिसके लिए या तो आपको चश्मा पहनना होता है या लैंस लेकिन खास बात यह है की अपने जिस चश्मे को अपने लिए चुना है वो आप पर सुट कर रहा है या नहीं। अगर आप इतने लंबे वक्त से चश्मा पहन रहे हैं कि वो आपके चेहरे का हिस्सा लगने लगा है तो जरूरी है कि आपके चश्मे का फ्रेम सही हो। इससे आप अपने चश्मिश लुक के बावजूद ग्लैमरस और फैशनेबल लग सकते हैं। अगली बार जब आप चश्मा खरीदने जाएं तो अपने चेहरे के हिसाब से चश्मे का फ्रेम चुनें । हर चेहरे पर एक ही चश्मा अच्छा लगे यह जरूरी नहीं है। हर चेहरे की रूप, आकृति और रंग के हिसाब से अलग-अलग तरह के चश्में डिजाइन किए जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग चेहरों के लिए अलग-अलग चश्मों के बारे में।
फेस कट के अनुसार चश्मा
- राउंड शेप (गोल फेस)- रेक्टेंगुलर फ्रेम्स आपके फेस को काफी सूट करेंगे। ये फेस के सॉफ्ट फीचर्स को शार्प करके लुक को संतुलित करने का काम करते है जिससे चेहरा लम्बा और स्लिम दिखता है। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स में ऐसे डिज़ाइन चुनें तो पतले हो और चीकबोन्स के ऊपर हो। आपके फ्रेम में brow bars भी हो के चेहरे को परफेक्ट लुक देने में मदद करते है। आप कलर्ड फ्रेम्स भी चुन सकते है ।
- चौकोर चेहरा- अगर आपका चेहरा चौकोर है जिसमें चीकबोन, माथा और जॉ लाइन सब एक दूसरे के बराबर हैं तो आपको गोल फ्रेम लेना चाहिए, जो आपकी नाक पर टिके। जैसा कि हैरी पॉटर स्टाइल फ्रेम होता है, ये चेहरे पर बैलेंस बनाता है।
- आयताकार चेहरा- आयताकार चेहरे के लिए यदि आप चश्मा लेते हैं तो ऐसे चेहरे पर थोड़े वर्क, डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आयताकार चेहरे के लिए चश्मा लेते समय ध्यान रखे की चश्मे का ब्रिज अधिक लंबा न हो ।
- हार्ट शेप- रेक्टेंगुलर, ओवल या राउंड आप किसी भी फ्रेम को चुन सकते है लेकिन एक बात ध्यान रखें की फ्रेम ऊपर की बजाए नीचे से चौड़ा होना चाहिए। ये आपके चेहरे के निचले हिस्से में चौड़ाई ऐड करके उसे बैलेंस करते है। साथ ही बहुत लाइट कलर के फ्रेम्स चुनें ।
- लंबा चेहरा- अगर आपका चेहरा लंबा है तो आप आसानी से ओवर साइज़ फ्रेम पहन सकते हैं, खासतौर पर वो जो आपके चेहरे से ज्यादा चौड़े होते हैं। ऐसे फ्रेम न पहने जो बहुत छोटे होते हैं ।
- अंडाकार चेहरा- अगर आपका चेहरा अंडाकार है जिसमें चेहरे की लंबाई ज्यादा और चौड़ाई कम हो तो आप किसी भी शेप का फ्रेम लगा सकते हैं। वैसे शील्ड शेप फ्रेम सबसे अच्छा लगेगा। चेहरा जितना गोल होता है फ्रेम उतना कोणीय (angular) होना चाहिए।
- तिकोने चेहरा- तिकोने चेहरे पर अधिकतर ऐसे चश्मे अच्छे लगते हैं जिनका नीचे का हिस्सा अधिक चौड़ा होता है। इसके अलावा तिकोने चेहरे पर रिमलेस चश्मे भी जचते हैं ।
Goggles Ideas for Look Smart
Your face shape is probably the most important part about choosing glasses. Ever have trouble trying to figure out what kind of frame is best for your face. Well you're in luck! With our little guide, you'll learn that there's a frame for everyone and we can tell you what the best fit is for you!
Goggles According to Your Face Shape
- Oval Face Shape- An oval face shape is considered to be ideal because of its balanced proportions. To maintain the natural balance of an oval face shape, look for eyeglass frames that are as wide as (or wider than) the broadest part of the face.
- Oblong Face Shape- An oblong face shape is longer than it is wide and has a long, straight cheek line. To make an oblong face appear shorter and more balanced, try frames that have more depth than width. Frames with decorative or contrasting temples Also add width to the face.
- Round Face Shape- A round face shape has curved lines with the width and length in the same proportions and no angles. To make a round face appear thinner and longer, try angular narrow eyeglass frames to lengthen the face. Frames with a clear bridge and rectangular frames that are wider than they are deep also can be good choices.
- Diamond Face Shape- Diamond-shaped faces are narrow at the forehead and jawline, and have broad cheekbones that may be high and dramatic. This is the rarest face shape. To highlight the eyes and soften the cheekbones, try frames that have detailing or distinctive brow lines. Rimless eyeglasses and frames with oval or cat-eye shapes also can be good choices.
- Square Face Shape- A square face shape has a strong jaw and a broad forehead, and the width and length of the face have roughly the same proportions. To make a square face look longer and soften its angles, try narrow frame styles, frames that have more width than depth, and narrow ovals.
Post a Comment