sleep

चेहरे के लिए एलोवेरा का उपयोग

  • झुरिया गायब करने में सहायक एलोवेरा- ऐलो वेरा जेल को रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगाएं। इसमें विटामिन ई, ए और सी होता है।लेकिन इस उपचार को रोजाना लागू करना होगा। मुंह पर झुर्रियां साफ दिखाई पड़ने लगी हैं तो ऐलो वेरा जेल से मालिश कीजिये। यह स्‍किन को अंदर से मॉइस्‍ट करेगा। इसका रस स्‍किन को टाइट बनाता है और इसमें विटामिन सी तथा ई होने के नाते स्‍किन हाइड्रेट भी बनी रहेगी।
  • सनबर्न में राहत- सनबर्न  से स्‍किन पर काला पन आ जाता है। चाहे स्‍किन पर सूजन और या फिर जलन हो रही हो, यह एलो वेरा जेल से मालिश कीजिये और छुटकारा पाइये।
  • नॉर्मल स्किन के लिए- 1 चम्मच ऐलो वेरा जैल,समान मात्रा में बेसन , संतरे के छिलकों का पाउडर और थोड़ा सा दही। इन सबको एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। उसके बाद इस पेस्ट को ,अपने गर्दन और चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें मगर ध्यान से आँखों को बचाते हुए लगाएं। 25 मिनट बाद धो लें और टॉवेल से थपथपाते हुए पोंछ लें। त्वचा को कोमल और मुलायम रखने के लिए यह एक अच्छा पैक है।
  • ऑयली स्किन के लिए- अक्सर तैलाक्त त्वचा पर मुँहासा होने का खतरा बना रहता है, नियमित रूप से लगाने पर यह पैक आपकी त्वचा पर चमत्कार कर सकता है। एलो वेरा की पत्तियों को पानी में उबाल कर पीस लीजिए। उसके बाद ज़रूरत के अनुसार एक कटोरी में इस पेस्ट को लें तथा शहद की कुछ बूंदे इसमें डालकर अच्छी तरह से मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इस उपचार को हफ़्ते में एक बार जरूर
  • सेंसटिव स्किन त्वचा के लिए- एलोवेरा जैल में खीरे का रस और थोड़ा दही मिक्स करें और इसमें 4 बूंदे गुलाबजल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस पेस्ट को 30 मिनट अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर रहने दें। सूखने पर पानी से धो डालें। यह पैक बहुत सौम्य(माइल्ड ) होने की वजह से किसी भी प्रकार का जलन आदि पैदा नहीं होने देता बल्कि त्वचा की गंदगी और अशुद्धियों को साफ़ कर देता है।
  • ड्राई स्किन- एलो वेरा जैल में ऑलिव ऑयल और थोड़ा-सा शीया बटर या शीया बटर क्रीम मिलाएं। इन सभी को अच्छी तरह मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं, सूखने पर ठंडे पानी से धो लें; इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी।
  • दाग- एलो वेरा स्ट्रेच मार्क्स एवं अन्य दंगों पर काफी असरदार तरीके से काम करता है तथा चमत्कारी रूप से आपके दाग हटाता है। स्‍ट्रेच मार्क या तो मोटापे की वजह से बनते हैं या फिर प्रेगनेंसी से। यदि इस स्‍ट्रेच मार्क को हल्‍का करना हो तो रोज सुबह ऐलो वेरा जैल से मालिश कीजिये। यह काफी हद तक आपके स्‍ट्रेच मार्क को कम कर देगा।
  • स्किन क्लीन्ज़र- एलो वेरा को एक स्‍किन क्‍लींजर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इसको लगाने से पिंपल से राहत मिलती है। एक टुकड़ा एलो वेरा ले कर उसे पानी में उबाल लें। इसके बाद उसे मिक्‍सी में पीस कर उसमें शहद मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं, खासकर पिंपल और एक्‍ने पर। इसे 15 मिनट तक के लिये सूखने दें और फिर हल्‍के हाथों से ठंडे पानी से धो लें।
  • टोनर का काम करेजब आप एलो वेरा को चेहरे पर लगाएंगी तो आपकी त्‍वचा अपने आप ही पोषित और टोन हो जाएगी। इससे त्‍वचा पर पड़ी झुर्रियां भी मिट जाती हैं। इससे आपको कोमल और प्‍यारी त्‍वचा प्राप्‍त होती।
  • आफटर शेव- रेज़र बर्न और खुजली को मिटाने के लिये इससे मसाज कीजिये। यह इतना ठंडा होता है कि रेज़र से पैदा होने वाली जलन को यह मिटा सकता है।
इंग्लिश में पढ़े.

sleep

Aloe Vera Gel Uses for Face

  • Face Wash - You can use Aloevera gel for face as a face wash.
  • Aftershave - If you want relief from aftershave irritation so use Aloevera gel you will get relief from irritation.
  • Reduces Stretch Marks - You can directly rub Aloe Vera gel on the affected skin area, leave it on for 20 minutes and then rinse the skin with lukewarm water.
  • Prevent Sun Damage - You can squeeze out Aloe Vera gel directly from the plant or use a good quality herbal cream enriched with Aloe Vera. Continue this home remedy for at least two months to make skin sunspots to slowly and effectively fade away.

Post a Comment

أحدث أقدم